एम्स छात्रों का दर्दनाक हादसा, एक की मौत और साथी गंभीर घायल
एम्स छात्रों का दर्दनाक हादसा, एक की मौत और साथी गंभीर घायल

Post by : Khushi Joshi

Dec. 1, 2025 2:02 p.m. 177

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में देर रात हुआ एक भीषण सड़क हादसा एम्स के दो एमबीबीएस छात्रों के लिए जीवन बदलने वाला साबित हुआ। डॉक्टर बनने का सपना लिए हॉस्टल में रह रहे राजस्थान निवासी अखिलेश और उनके साथी आयुष कुमार रात करीब 11 बजे के बाद स्कूटी से वापस लौट रहे थे। कीरतपुर–नेरचौक फोरलेन पर पडगल के नज़दीक उनकी स्कूटी बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हालत में स्थानीय लोगों को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों छात्रों को तुरंत एम्स बिलासपुर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल आयुष को अस्पताल के ICU में भर्ती कर दिया गया है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और डॉक्टर लगातार उपचार में लगे हुए हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना के समय सड़क पर ट्रैफिक कम था और छात्र देर शाम से हॉस्टल से बाहर थे। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि स्कूटी अनियंत्रित होकर गिरी या किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ। पडगल चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तकनीकी खराबी होने के कारण पुलिस को अभी तक घटना का कोई पुख्ता वीडियो सबूत नहीं मिल पाया है, जिससे दुर्घटना की वास्तविक वजह रहस्य बनी हुई है। देर रात मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अब घटनास्थल के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि जांच टीम लगातार काम कर रही है और उम्मीद है कि डैमेज्ड फुटेज को रिकवर करते ही पूरी घटना की सच्चाई सामने आ सकेगी। उन्होंने बताया कि फोरलेन पर अक्सर तेज गति व ओवरटेकिंग के कारण दुर्घटनाओं के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके चलते पुलिस ने चेतावनी भी जारी की है कि देर रात इस मार्ग पर वाहन चलाते समय सावधानी अनिवार्य है।

एम्स परिसर में इस हादसे के बाद छात्रों और शिक्षकों में गहरा शोक है। अखिलेश अपने परिवार के इकलौते पुत्र थे और डॉक्टर बनने के सपनों के साथ हिमाचल आए थे। वहीं आयुष के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं और लगातार उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है। यह हादसा एक बार फिर बताता है कि हाईवे पर छोटी सी लापरवाही भी कितनी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है।

#हिमाचल प्रदेश #ब्रेकिंग न्यूज़ #ताज़ा खबरें #स्वास्थ्य एवं जीवनशैली #सड़कसुरक्षा #बिलासपुर
अनुच्छेद
प्रायोजित
ट्रेंडिंग खबरें
किन्नौर में दर्दनाक हादसा, बोलेरो खाई में गिरी, एक की मौत कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या, हिमाचल से था गहरा नाता सोलन में पचास हजार रिश्वत लेते फोरैस्ट गार्ड विजीलैंस के हत्थे चढ़ा पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता का भूकंप, कराची तक महसूस हुए झटके हिमाचल में फिर शुरू होगी लॉटरी, तीन राज्यों का अध्ययन करेगी सरकार हिमाचल में शीतलहर तेज, ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के संकेत इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज  शिमला में रैगिंग मामला, दो सीनियर बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी छात्र सस्पेंड फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर परिवार सहित नयनादेवी पहुंचे