हिमाचल में बदला मौसम का मिज़ाज: शिमला रही सबसे गर्म, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार
हिमाचल में बदला मौसम का मिज़ाज: शिमला रही सबसे गर्म, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार

Post by : Khushi Joshi

Dec. 20, 2025 6:26 p.m. 104

शिमला: हिमाचल प्रदेश में दिसंबर के ठंडे दिनों के बीच मौसम ने सबको हैरान कर दिया है। राजधानी शिमला में इस बार दिसंबर की रातें सामान्य से कहीं ज्यादा गर्म दर्ज की जा रही हैं। बीते 24 घंटों में शिमला का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब 6 डिग्री अधिक है। हैरानी की बात यह रही कि शिमला की रात दिल्ली, चंडीगढ़ और गुरुग्राम जैसे मैदानी शहरों से भी ज्यादा गर्म रही।

मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर महीने में यह पहली बार है जब शिमला का न्यूनतम तापमान इस स्तर तक पहुंचा है। पिछले 24 घंटों में तापमान में 2.4 डिग्री की तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, गुरुग्राम में 10 डिग्री और चंडीगढ़ में 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन जिलों में बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग ने 20 और 21 दिसंबर को प्रदेश के मध्यवर्ती और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम बदलने का अनुमान जताया है। इस दौरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, शिमला, कांगड़ा और मंडी जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। हालांकि प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में मौसम के साफ बने रहने की संभावना है। 22 से 25 दिसंबर तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

शिमला से ज्यादा ठंडे रहे मैदानी जिले

इस बार मौसम का एक और अनोखा पहलू यह रहा कि हिमाचल के कई मैदानी और मध्यवर्ती इलाके शिमला से ज्यादा ठंडे रिकॉर्ड किए गए। सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 2.7, भुंतर 3.5, कल्पा 3.4, सोलन 3.2, पालमपुर 5.5, मंडी 6.2, कांगड़ा 5.7, हमीरपुर 4.9, ऊना 7.0 और बिलासपुर 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जनजातीय इलाकों में कड़ाके की ठंड

जनजातीय क्षेत्रों में ठंड का असर साफ दिख रहा है। लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 2.3 और कुकुमसेरी में माइनस 4.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे जल स्रोत जमने लगे हैं।

सूखे जैसे हालात ने बढ़ाई चिंता

प्रदेश में लंबे समय से बारिश और बर्फबारी न होने के कारण सूखे जैसे हालात बनते जा रहे हैं। नवंबर में सामान्य से करीब 95 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई, जबकि दिसंबर में अब तक लगभग 100 फीसदी कम वर्षा हुई है। मौसम की इस बेरुखी का असर तापमान के असामान्य उतार-चढ़ाव के रूप में सामने आ रहा है।

#मौसम अपडेट #शिमला #हिमाचल प्रदेश #ताज़ा खबरें
अनुच्छेद
प्रायोजित
ट्रेंडिंग खबरें
किन्नौर में दर्दनाक हादसा, बोलेरो खाई में गिरी, एक की मौत कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या, हिमाचल से था गहरा नाता सोलन में पचास हजार रिश्वत लेते फोरैस्ट गार्ड विजीलैंस के हत्थे चढ़ा पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता का भूकंप, कराची तक महसूस हुए झटके हिमाचल में फिर शुरू होगी लॉटरी, तीन राज्यों का अध्ययन करेगी सरकार हिमाचल में शीतलहर तेज, ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के संकेत इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज  शिमला में रैगिंग मामला, दो सीनियर बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी छात्र सस्पेंड फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर परिवार सहित नयनादेवी पहुंचे