मर्यादा रौंदी गई: शीतला माता मंदिर में जूतों संग घुसे चोर, दान पेटी लूटी
मर्यादा रौंदी गई: शीतला माता मंदिर में जूतों संग घुसे चोर, दान पेटी लूटी

Post by : Khushi Joshi

Dec. 17, 2025 12:37 p.m. 203

हिमाचल प्रदेश में आस्था और विश्वास को झकझोर देने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां चोरों ने न केवल चोरी की वारदात को अंजाम दिया बल्कि मंदिर की पवित्रता और मर्यादा को भी रौंद डाला। धर्मपुर क्षेत्र स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए जूतों समेत मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया और दान पात्र से नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश और दुख का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। मंदिर में दाखिल होने के बाद उन्होंने किसी भी धार्मिक मर्यादा का पालन नहीं किया और जूतों सहित सीधे गर्भगृह तक पहुंचे। इसके बाद उनका निशाना मंदिर में रखा दान पात्र बना, जिसमें श्रद्धालु अपनी आस्था के अनुसार चढ़ावा डालते हैं। चोरों ने दान पात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी निकाल ली और मौके से फरार हो गए।

सुबह रोजाना की तरह जब मंदिर के पुजारी पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो अंदर का दृश्य देखकर स्तब्ध रह गए। मंदिर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और दान पेटी टूटी हुई थी। सबसे ज्यादा पीड़ा इस बात की रही कि मंदिर की पवित्रता को अपवित्र किया गया। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो पूरी घटना कैमरे में कैद मिली। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर जूतों समेत मंदिर परिसर में घूमते रहे और वारदात को अंजाम दिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में भारी रोष फैल गया। श्रद्धालुओं का कहना है कि यह केवल चोरी नहीं बल्कि धार्मिक भावनाओं पर सीधा हमला है। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मंदिर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की भी मांग उठी है।

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर और सख्त इंतजाम किए जाने की जरूरत है। जहां लोग नंगे पांव श्रद्धा के साथ सिर झुकाते हैं, वहां इस तरह की वारदात ने पूरे समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

#हिमाचल प्रदेश #ब्रेकिंग न्यूज़ #ताज़ा खबरें #सोलन
अनुच्छेद
प्रायोजित
ट्रेंडिंग खबरें
किन्नौर में दर्दनाक हादसा, बोलेरो खाई में गिरी, एक की मौत कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या, हिमाचल से था गहरा नाता सोलन में पचास हजार रिश्वत लेते फोरैस्ट गार्ड विजीलैंस के हत्थे चढ़ा पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता का भूकंप, कराची तक महसूस हुए झटके हिमाचल में फिर शुरू होगी लॉटरी, तीन राज्यों का अध्ययन करेगी सरकार हिमाचल में शीतलहर तेज, ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के संकेत इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज  शिमला में रैगिंग मामला, दो सीनियर बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी छात्र सस्पेंड फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर परिवार सहित नयनादेवी पहुंचे