हिमाचल में आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर के 9 पदों पर भर्ती, 15 दिसंबर को इंटरव्यू
हिमाचल में आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर के 9 पदों पर भर्ती, 15 दिसंबर को इंटरव्यू

Post by : Khushi Joshi

Dec. 5, 2025 1:37 p.m. 194

Photo: AI Generated

बिलासपुर जिले के सदर प्रोजेक्ट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बाल विकास परियोजना अधिकारी सत्या ठाकुर ने बताया कि कुल 9 पदों को भरा जाना है, जिनमें 3 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और 6 पद आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए निर्धारित किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार कार्यकर्त्ता का एक पद ग्राम पंचायत भाखड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र भाखड़ा-2 में, दूसरा पद ग्राम पंचायत ग्वालथाई के केंद्र समतेहण-1 में और तीसरा पद ग्राम पंचायत नकराना के केंद्र नकराना में भरा जाएगा। सहायिकाओं के पद ग्राम पंचायत खरकड़ी के कनफारा केंद्र, मंडयाली और टाली पंचायत के केंद्र भटेर, टरवाड पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र टरवाड़ तथा दबट पंचायत के केंद्र दबट-1 और दबट-3 में भरे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इन पदों पर आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवार की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास, आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। योग्य अभ्यर्थी 11 दिसंबर शाम 5 बजे तक अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन बाल विकास परियोजना अधिकारी, सदर कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

अधिकारी ने कहा कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमों के अनुसार होगी। सभी योग्य अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 15 दिसंबर को एसडीएम कार्यालय स्वारघाट में आयोजित किए जाएंगे। आवेदन समय पर व निर्धारित शर्तों के साथ ही स्वीकार किए जाएंगे।

बाल विकास विभाग का कहना है कि इन पदों को भरने से क्षेत्र में छोटे बच्चों और महिलाओं तक पोषण, स्वास्थ्य व शिक्षा संबंधी सेवाएँ और बेहतर ढंग से पहुँचाई जा सकेंगी। सरकार की ओर से आंगनबाड़ी नेटवर्क को मजबूत बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाओं को और प्रभावी करने का प्रयास लगातार जारी है।

उम्मीद की जा रही है कि इन नियुक्तियों से स्थानीय महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा और बच्चों की प्रारंभिक देखभाल से जुड़ी व्यवस्थाओं में और सुधार आएगा।

#हिमाचल प्रदेश #ब्रेकिंग न्यूज़ #ताज़ा खबरें #भारतीय खबरें #बिलासपुर
अनुच्छेद
प्रायोजित
ट्रेंडिंग खबरें
किन्नौर में दर्दनाक हादसा, बोलेरो खाई में गिरी, एक की मौत कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या, हिमाचल से था गहरा नाता सोलन में पचास हजार रिश्वत लेते फोरैस्ट गार्ड विजीलैंस के हत्थे चढ़ा पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता का भूकंप, कराची तक महसूस हुए झटके हिमाचल में फिर शुरू होगी लॉटरी, तीन राज्यों का अध्ययन करेगी सरकार हिमाचल में शीतलहर तेज, ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के संकेत इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज  शिमला में रैगिंग मामला, दो सीनियर बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी छात्र सस्पेंड फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर परिवार सहित नयनादेवी पहुंचे