फिन एलन जनवरी में भारत में होने वाली टी-20 सीरीज से चूक सकते हैं
फिन एलन जनवरी में भारत में होने वाली टी-20 सीरीज से चूक सकते हैं

Post by : Mamta

Dec. 11, 2025 12:27 p.m. 197

न्यूजीलैंड के प्रमुख सलामी बल्लेबाज फिन एलन अगले साल जनवरी में भारत दौरे पर होने वाली पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज का कुछ हिस्सा खेल नहीं पाएंगे। इसका मुख्य कारण पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ उनके आगामी बिग बैश लीग (बीबीएल) कमिटमेंट्स हैं। रिपोर्ट के अनुसार, फिन एलन ने कहा कि सिलेक्शन पेंडिंग रहने तक वह बीबीएल समाप्त होने के बाद सीधे भारत पहुंचेंगे।

फिन एलन ने बताया कि न्यूजीलैंड के लिए खेलना उनके लिए हमेशा गर्व और सबसे बड़ी उपलब्धि रही है। वह देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए खेलते हैं और इसे एक सम्मान के रूप में देखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट अब हर साल बदल रहा है, और खिलाड़ियों को टूर्नामेंट और लीग के संतुलन को ध्यान में रखना पड़ता है।

न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर पहले तीन वनडे मुकाबले 11 से 18 जनवरी के बीच खेलेगी। इसके बाद टी-20 सीरीज 21 जनवरी से शुरू होगी। पहला टी-20 मैच नागपुर में खेला जाएगा, इसके बाद 23 जनवरी को रायपुर, 25 जनवरी को गुवाहाटी, 28 जनवरी को विशाखापत्तनम और 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में मैच होंगे।

इस क्रम में यदि फिन एलन कुछ मैच मिस करते हैं तो न्यूजीलैंड की टीम को सलामी बल्लेबाजी में बदलाव करना पड़ सकता है। बीबीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कार्यक्रम के कारण फिन एलन का यह निर्णय उनकी प्राथमिकताओं और चयन प्रक्रिया के संतुलन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उनके खेलने या न खेलने से टीम की रणनीति पर असर पड़ सकता है, लेकिन फिन एलन ने टीम के लिए अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखने का आश्वासन भी दिया है।

#ताज़ा खबरें #भारत समाचार #भारतीय खबरें
अनुच्छेद
प्रायोजित
ट्रेंडिंग खबरें
किन्नौर में दर्दनाक हादसा, बोलेरो खाई में गिरी, एक की मौत कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या, हिमाचल से था गहरा नाता सोलन में पचास हजार रिश्वत लेते फोरैस्ट गार्ड विजीलैंस के हत्थे चढ़ा पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता का भूकंप, कराची तक महसूस हुए झटके हिमाचल में फिर शुरू होगी लॉटरी, तीन राज्यों का अध्ययन करेगी सरकार हिमाचल में शीतलहर तेज, ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के संकेत इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज  शिमला में रैगिंग मामला, दो सीनियर बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी छात्र सस्पेंड फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर परिवार सहित नयनादेवी पहुंचे