बर्फ की वापसी के साथ शिमला में लौटा सर्दियों का सबसे बड़ा रोमांच
बर्फ की वापसी के साथ शिमला में लौटा सर्दियों का सबसे बड़ा रोमांच

Post by : Khushi Joshi

Dec. 18, 2025 4:02 p.m. 254

राजधानी शिमला में सर्दियों के मौसम का सबसे खास आकर्षण माने जाने वाले ऐतिहासिक आईस स्केटिंग रिंक में एक बार फिर रोमांच लौट आया है। तीन दिनों तक मौसम प्रतिकूल रहने के कारण बाधित रहा आईस स्केटिंग सत्र अब दोबारा शुरू हो गया है, जिससे शहर के बच्चों, युवाओं और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। रिंक में बर्फ जमते ही स्केटिंग प्रेमी सुबह से ही यहां पहुंचने लगे और लंबे अंतराल के बाद बर्फ पर फिसलने का आनंद उठाया।

बुधवार को मौसम में हल्का सुधार होते ही आईस स्केटिंग क्लब के प्रबंधन ने पूरी मेहनत के साथ रिंक में बर्फ की परत तैयार की। बीते मंगलवार को दिन के समय तापमान अधिक रहने के कारण बर्फ जमाने में काफी दिक्कतें आई थीं, लेकिन देर रात पानी का छिड़काव कर सुबह तक स्केटिंग के लायक परत तैयार कर ली गई। इसके बाद सुबह आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक स्केटिंग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया।

स्केटिंग सत्र के बाद रिंक में युवाओं ने आईस हॉकी खेलकर भी जमकर मस्ती की। खासतौर पर बच्चों और युवाओं में स्केटिंग को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। शहर के अधिकतर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो चुके हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में रिंक में स्केटिंग करने वालों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

आईस स्केटिंग क्लब के अधिकारियों के अनुसार रिंक में सत्र पूरी तरह मौसम पर निर्भर करता है। बीते रविवार को बादल छाए रहने और तापमान में बढ़ोतरी के चलते बर्फ पिघल गई थी, जिस कारण सत्र रोकना पड़ा था। हालांकि अब मौसम साफ रहने की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में रिंक में बेहतर बर्फ की परत जम सकती है और नियमित सत्र आयोजित किए जा सकेंगे।

इसके अलावा क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर रिंक परिसर में विशेष गतिविधियों और कार्निवाल के आयोजन की भी तैयारियां चल रही हैं। हर साल की तरह इस बार भी शिमला का आईस स्केटिंग रिंक सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने को तैयार है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटक भी यहां सर्दियों के इस अनोखे खेल का लुत्फ उठाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

#शिमला #हिमाचल प्रदेश #ब्रेकिंग न्यूज़ #ताज़ा खबरें #भारतीय खबरें
अनुच्छेद
प्रायोजित
ट्रेंडिंग खबरें
किन्नौर में दर्दनाक हादसा, बोलेरो खाई में गिरी, एक की मौत कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या, हिमाचल से था गहरा नाता सोलन में पचास हजार रिश्वत लेते फोरैस्ट गार्ड विजीलैंस के हत्थे चढ़ा पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता का भूकंप, कराची तक महसूस हुए झटके हिमाचल में फिर शुरू होगी लॉटरी, तीन राज्यों का अध्ययन करेगी सरकार हिमाचल में शीतलहर तेज, ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के संकेत इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज  शिमला में रैगिंग मामला, दो सीनियर बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी छात्र सस्पेंड फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर परिवार सहित नयनादेवी पहुंचे