चंबा में मार्च के दूसरे सप्ताह होगा साहित्य उत्सव, देश-प्रदेश के साहित्यकार लेंगे हिस्सा
चंबा में मार्च के दूसरे सप्ताह होगा साहित्य उत्सव, देश-प्रदेश के साहित्यकार लेंगे हिस्सा

Author : Ashok Kumar Chamba

Jan. 6, 2026 3:08 p.m. 176

चंबा। जिला मुख्यालय चंबा में मार्च माह के द्वितीय सप्ताह में साहित्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव में प्रदेश सहित राज्य के बाहर से वरिष्ठ एवं नवोदित साहित्यकार, लेखक, कवि, शोधार्थी और विद्यार्थी भाग लेंगे। यह जानकारी उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने साहित्य उत्सव के सफल आयोजन को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि इस साहित्य उत्सव का उद्देश्य साहित्य, संस्कृति और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। उत्सव के दौरान साहित्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर परिचर्चाएं, संवाद सत्र और काव्य पाठ आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ-साथ पुस्तक प्रदर्शनी, हस्तशिल्प कलाकृतियों की प्रदर्शनी, लोकगीत एवं लोकनृत्य, ग़ज़ल संध्या और नाट्य प्रस्तुतियां भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगी।

उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन को सफल बनाने के लिए साहित्य एवं कला से जुड़ी स्थानीय गैर-सरकारी संस्थाओं का सहयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी विभागों को तैयारियां समयबद्ध और समन्वित ढंग से पूरी करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यह साहित्य उत्सव न केवल साहित्यकारों के लिए एक सशक्त मंच सिद्ध होगा, बल्कि विद्यार्थियों और युवाओं को साहित्य से जुड़ने और अपनी रचनात्मकता को निखारने की प्रेरणा भी देगा।

बैठक में आयोजन स्थल, अतिथियों के आमंत्रण, आवास व्यवस्था, यातायात, मंच प्रबंधन और प्रचार-प्रसार से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. विद्यासागर शर्मा, परियोजना अर्थशास्त्री जिला विकास कार्यालय विनोद कुमार, स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा के प्राचार्य राकेश राठौर तथा सहायक आचार्य डॉ. प्रशांत रमन रवि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

#हिमाचल प्रदेश #ब्रेकिंग न्यूज़ #भारतीय संस्कृति #चंबा #Chamba News
अनुच्छेद
प्रायोजित
ट्रेंडिंग खबरें
जिला कल्याण समिति बैठक में विधायक सुरेश कुमार ने योजनाओं के प्रचार पर जोर दिया जेपी नड्डा से CM मोहन यादव से की मुलाकात, मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य योजनाओं और मेडिकल कॉलेज को लेकर चर्चा हुई कांगड़ा की नीतिका ने आपदा मित्र बनकर पूरे देश में किया नाम रोशन सुजानपुर में सेना दिवस समारोह ने रचा इतिहास, उमड़ा जनसैलाब; पूर्व सैनिकों के जोश ने बनाया आयोजन यादगार गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए बैजनाथ में एसडीएम ने की समीक्षा बैठक मकर संक्रांति पर होम फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के लिए तैनात किए ब्लॉक समन्वयक; नादौन की जिम्मेदारी विवेक कटोच को दी गई मकर संक्रांति पर बैजनाथ में 3.25 क्विंटल घी से हुआ शिव श्रृंगार