नादौन के बड़ा-फस्टे पंचायत प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट
नादौन के बड़ा-फस्टे पंचायत प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट

Author : Rajneesh Kapil Hamirpur

Jan. 12, 2026 10:33 a.m. 178

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से नादौन विधानसभा क्षेत्र की बड़ा और फस्टे ग्राम पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नादौन विधानसभा क्षेत्र में चल रहे एवं प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा की तथा प्रतिनिधिमंडल से फीडबैक भी लिया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बड़ा ग्राम पंचायत में प्रस्तावित स्पाइस पार्क का शिलान्यास शीघ्र ही किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में कृषि आधारित गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दे रही है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को प्राकृतिक खेती पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नादौन क्षेत्र में प्राकृतिक खेती के माध्यम से हल्दी की खेती की अपार संभावनाएं हैं, जिससे किसानों की आमदनी में वृद्धि हो सकती है।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती से उगाई गई गेहूं का समर्थन मूल्य 60 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल, 2025 को पांगी उपमंडल को पूर्णतः प्राकृतिक खेती उपमंडल घोषित किया गया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार कच्ची हल्दी पर 90 रुपये और पांगी घाटी में उगाए गए जौ पर 60 रुपये प्रति किलोग्राम का समर्थन मूल्य प्रदान कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने प्राकृतिक खेती से उगाए गए उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने और लोगों को जागरूक करने का भी आग्रह किया, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।

#शिमला #हिमाचल प्रदेश #ब्रेकिंग न्यूज़ #ताज़ा खबरें
अनुच्छेद
प्रायोजित
ट्रेंडिंग खबरें
जिला कल्याण समिति बैठक में विधायक सुरेश कुमार ने योजनाओं के प्रचार पर जोर दिया जेपी नड्डा से CM मोहन यादव से की मुलाकात, मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य योजनाओं और मेडिकल कॉलेज को लेकर चर्चा हुई कांगड़ा की नीतिका ने आपदा मित्र बनकर पूरे देश में किया नाम रोशन सुजानपुर में सेना दिवस समारोह ने रचा इतिहास, उमड़ा जनसैलाब; पूर्व सैनिकों के जोश ने बनाया आयोजन यादगार गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए बैजनाथ में एसडीएम ने की समीक्षा बैठक मकर संक्रांति पर होम फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के लिए तैनात किए ब्लॉक समन्वयक; नादौन की जिम्मेदारी विवेक कटोच को दी गई मकर संक्रांति पर बैजनाथ में 3.25 क्विंटल घी से हुआ शिव श्रृंगार