हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के लिए तैनात किए ब्लॉक समन्वयक; नादौन की जिम्मेदारी विवेक कटोच को दी गई
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के लिए तैनात किए ब्लॉक समन्वयक; नादौन की जिम्मेदारी विवेक कटोच को दी गई

Author : Rajneesh Kapil Hamirpur

Jan. 15, 2026 2:44 p.m. 174

हिमाचल प्रदेश में मनरेगा से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर बड़ा कदम उठाया है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने राज्यभर में मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान को प्रभावी बनाने के लिए विधानसभा स्तर पर समन्वय समितियों का गठन किया है। इसका उद्देश्य है कि मनरेगा से संबंधित समस्याओं, मजदूरों के अधिकारों और रोजगार के सवालों को मजबूती से उठाया जा सके।

पार्टी नेतृत्व के अनुसार इस अभियान की सही निगरानी और ज़मीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन के लिए ब्लॉक स्तर पर जिम्मेदारियां तय की गई हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हिमाचल प्रभारी की स्वीकृति के बाद इन नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है, ताकि अभियान में किसी तरह की देरी न हो।

इसी कड़ी में नादौन विधानसभा क्षेत्र के लिए विवेक कटोच को ब्लॉक समन्वयक नियुक्त किया गया है। उन्हें क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल बनाकर अभियान को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनका काम मनरेगा से जुड़े कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाना और संगठन को मजबूत करना होगा।

नादौन क्षेत्र मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह विधानसभा क्षेत्र है, इसलिए यहां अभियान को विशेष महत्व दिया जा रहा है। कांग्रेस का मानना है कि मजबूत समन्वय और सक्रिय भागीदारी से MGNREGA से जुड़े मुद्दों पर जनता की आवाज को प्रभावी ढंग से उठाया जा सकेगा और मजदूरों के हितों की रक्षा होगी।

#हिमाचल प्रदेश #ताज़ा खबरें #भारत समाचार #भारतीय खबरें #हमीरपुर
अनुच्छेद
प्रायोजित
ट्रेंडिंग खबरें
जिला कल्याण समिति बैठक में विधायक सुरेश कुमार ने योजनाओं के प्रचार पर जोर दिया जेपी नड्डा से CM मोहन यादव से की मुलाकात, मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य योजनाओं और मेडिकल कॉलेज को लेकर चर्चा हुई कांगड़ा की नीतिका ने आपदा मित्र बनकर पूरे देश में किया नाम रोशन सुजानपुर में सेना दिवस समारोह ने रचा इतिहास, उमड़ा जनसैलाब; पूर्व सैनिकों के जोश ने बनाया आयोजन यादगार गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए बैजनाथ में एसडीएम ने की समीक्षा बैठक मकर संक्रांति पर होम फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के लिए तैनात किए ब्लॉक समन्वयक; नादौन की जिम्मेदारी विवेक कटोच को दी गई मकर संक्रांति पर बैजनाथ में 3.25 क्विंटल घी से हुआ शिव श्रृंगार