मनाली–लाहुल में बर्फबारी का इंतजार जारी, नाममात्र हिमपात से पर्यटक मायूस
मनाली–लाहुल में बर्फबारी का इंतजार जारी, नाममात्र हिमपात से पर्यटक मायूस

Post by : Khushi Joshi

Dec. 19, 2025 2:59 p.m. 143

हिमाचल प्रदेश की प्रमुख पर्यटन नगरी मनाली और लाहुल घाटी में बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों को फिलहाल निराशा हाथ लगी है। गुरुवार को भी घाटी में दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन अपेक्षित बर्फबारी नहीं हो सकी। बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ जरूर है, मगर हिमपात अब ऊंची चोटियों तक भी लगभग न के बराबर रह गया है

स्थानीय लोगों और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के अनुसार, लंबे समय से मनाली और लाहुल की वादियों में बर्फ की सफेद चादर बिछने का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक निचले इलाकों में बर्फ नहीं गिरने से पर्यटन गतिविधियों पर भी असर पड़ रहा है।

ऊंचे दर्रों तक ही सीमित रहा हल्का हिमपात

गत सोमवार को बारालाचा, शिंकुला दर्रे और रोहतांग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात जरूर दर्ज किया गया था। रोहतांग दर्रे में भी बर्फ के फाहे गिरे, लेकिन यह हिमपात बेहद मामूली रहा और पर्यटकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका।

घाटी के निचले क्षेत्रों में बर्फ न गिरने से होटल कारोबारियों, टैक्सी ऑपरेटरों और अन्य पर्यटन से जुड़े लोगों की उम्मीदें फिलहाल अधूरी नजर आ रही हैं। लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए हैं कि कब मनाली और लाहुल की वादियां बर्फ की चादर ओढ़ें।

पर्यटकों की बढ़ती भीड़, ट्रैफिक बना समस्या

बर्फबारी न होने के बावजूद बाहरी राज्यों से पर्यटकों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। इसका असर मनाली–रोहतांग सड़क पर साफ देखा जा रहा है, जहां दिनभर ट्रैफिक जाम और वाहनों की भीड़ बनी हुई है।

अटल टनल से आर-पार हो रहे हजारों वाहन

मनाली के डीएसपी केडी शर्मा के अनुसार, गुरुवार को भी बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी मनाली पहुंचे। एक ही दिन में 1000 से अधिक वाहन मनाली पहुंचे, जबकि 40 बसें भी पर्यटकों को लेकर यहां आईं।

आंकड़ों के अनुसार, अटल टनल से मनाली की ओर 3189 वाहन निकले, जबकि लाहुल की ओर 3305 वाहन गए। लगातार बढ़ती आवाजाही के चलते प्रशासन भी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सतर्क बना हुआ है।

फिलहाल मौसम विभाग की ओर से बर्फबारी को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं, जिससे पर्यटकों का इंतजार और लंबा हो सकता है।

#मौसम अपडेट #शिमला #हिमाचल प्रदेश #ब्रेकिंग न्यूज़
अनुच्छेद
प्रायोजित
ट्रेंडिंग खबरें
किन्नौर में दर्दनाक हादसा, बोलेरो खाई में गिरी, एक की मौत कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या, हिमाचल से था गहरा नाता सोलन में पचास हजार रिश्वत लेते फोरैस्ट गार्ड विजीलैंस के हत्थे चढ़ा पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता का भूकंप, कराची तक महसूस हुए झटके हिमाचल में फिर शुरू होगी लॉटरी, तीन राज्यों का अध्ययन करेगी सरकार हिमाचल में शीतलहर तेज, ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के संकेत इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज  शिमला में रैगिंग मामला, दो सीनियर बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी छात्र सस्पेंड फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर परिवार सहित नयनादेवी पहुंचे