बंजार में बिहार के युवक की हत्या, महिला मित्र से मिलने आया था युवक
बंजार में बिहार के युवक की हत्या, महिला मित्र से मिलने आया था युवक

Author : Beli Ram Ani, District Kullu

Jan. 9, 2026 1:47 p.m. 242

कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र में बिहार के एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार निवासी 21 वर्षीय दीपक झा चंडीगढ़ से टैक्सी लेकर बंजार के गाड़ा गुशेणी क्षेत्र में अपनी एक महिला मित्र से मिलने पहुंचा था। इस दौरान महिला के पति और कुछ ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिल गई, जिसके बाद मामला गंभीर रूप ले गया।

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने युवक दीपक को पहले बाहू क्षेत्र के पास घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसे जबरन गाड़ा गुशेणी की ओर ले जाया गया, जहां उसके साथ दोबारा बेरहमी से मारपीट की गई। इस पूरी घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हरियाणा से आए टैक्सी चालक ने घटना की जानकारी तुरंत कुल्लू पुलिस और एंबुलेंस को दी। घायल युवक को पहले बंजार अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 8 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि को उसकी मौत हो गई।

एसपी कुल्लू मदनलाल कौशल ने बताया कि मृतक की पहचान दीपक झा पुत्र विश्वजीत झा निवासी जिला मुंगेर, बिहार के रूप में हुई है। घटना के बाद महिला भी सदमे में है और उसका ढालपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पुलिस ने मामले में धारा 103 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मौके का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। फॉरेंसिक टीम द्वारा भी घटनास्थल की जांच की जा रही है। इस मामले में मारपीट में शामिल 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

#हिमाचल प्रदेश #ताज़ा खबरें #भारत समाचार #भारतीय खबरें #हिमाचल प्रदेश पुलिस #कुल्लू
अनुच्छेद
प्रायोजित
ट्रेंडिंग खबरें
जिला कल्याण समिति बैठक में विधायक सुरेश कुमार ने योजनाओं के प्रचार पर जोर दिया जेपी नड्डा से CM मोहन यादव से की मुलाकात, मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य योजनाओं और मेडिकल कॉलेज को लेकर चर्चा हुई कांगड़ा की नीतिका ने आपदा मित्र बनकर पूरे देश में किया नाम रोशन सुजानपुर में सेना दिवस समारोह ने रचा इतिहास, उमड़ा जनसैलाब; पूर्व सैनिकों के जोश ने बनाया आयोजन यादगार गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए बैजनाथ में एसडीएम ने की समीक्षा बैठक मकर संक्रांति पर होम फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के लिए तैनात किए ब्लॉक समन्वयक; नादौन की जिम्मेदारी विवेक कटोच को दी गई मकर संक्रांति पर बैजनाथ में 3.25 क्विंटल घी से हुआ शिव श्रृंगार