सलासी में निजी बस तोड़फोड़ के बाद कार हादसे में युवती की दर्दनाक मौत
सलासी में निजी बस तोड़फोड़ के बाद कार हादसे में युवती की दर्दनाक मौत

Author : Rajneesh Kapil Hamirpur

Jan. 15, 2026 4:22 p.m. 162

सलासी में हुई निजी बस में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना के बाद भागते समय हुई कार दुर्घटना में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी। युवती अनाथ थी और अपनी नानी के घर बकारटी में रहती थी। घटना के तुरंत बाद उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया, लेकिन उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे एम्स बिलासपुर रेफर किया गया।

युवती कोमा में थी और जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही थी। चिकित्सकों ने हरसंभव प्रयास किए, लेकिन बुधवार को उसकी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

जानकारी के अनुसार, बीते वीरवार को सलासी में कुछ युवकों ने एक निजी बस को रोककर उसमें तोड़फोड़ की और चालक-परिचालक के साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी अपनी-अपनी गाड़ियों में भाग निकले। इसी दौरान युवती भी आरोपियों के साथ कार में मौजूद थी।

भागते समय पक्का भरो के पास उनकी कार की सड़क किनारे खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद एक निजी बस ऑपरेटर ने तुरंत मानवीय पहल करते हुए युवती को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर राजेश कुमार ने युवती की मौत की पुष्टि की और बताया कि इस मामले की जांच नियमानुसार जारी है। पुलिस बस में तोड़फोड़, मारपीट और उसके बाद हुई दुर्घटना के सभी पहलुओं को बारीकी से देख रही है। आरोपियों की भूमिका की पड़ताल कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

#हिमाचल प्रदेश #ताज़ा खबरें #भारत समाचार #भारतीय खबरें #हिमाचल प्रदेश पुलिस #हमीरपुर
अनुच्छेद
प्रायोजित
ट्रेंडिंग खबरें
जिला कल्याण समिति बैठक में विधायक सुरेश कुमार ने योजनाओं के प्रचार पर जोर दिया जेपी नड्डा से CM मोहन यादव से की मुलाकात, मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य योजनाओं और मेडिकल कॉलेज को लेकर चर्चा हुई कांगड़ा की नीतिका ने आपदा मित्र बनकर पूरे देश में किया नाम रोशन सुजानपुर में सेना दिवस समारोह ने रचा इतिहास, उमड़ा जनसैलाब; पूर्व सैनिकों के जोश ने बनाया आयोजन यादगार गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए बैजनाथ में एसडीएम ने की समीक्षा बैठक मकर संक्रांति पर होम फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के लिए तैनात किए ब्लॉक समन्वयक; नादौन की जिम्मेदारी विवेक कटोच को दी गई मकर संक्रांति पर बैजनाथ में 3.25 क्विंटल घी से हुआ शिव श्रृंगार