बिलासपुर में नाबार्ड की मदद से वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन
बिलासपुर में नाबार्ड की मदद से वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन

Author : Sanjay Kumar Bilaspur

Jan. 7, 2026 5:53 p.m. 214

बिलासपुर जिले के घवाडाल में लोगों को वित्तीय साक्षरता और साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए हिमाचल राज्य सहकारी बैंक द्वारा नाबार्ड के सहयोग से एक दिवसीय वित्तीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर बैंक शाखा श्री नैना देवी जी के अंतर्गत आयोजित किया गया।

शिविर में जिला वित्तीय साक्षरता समन्वयक पंकज कुमार ने लोगों को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने आम जनता से अपने बैंक खातों में नामांकन करवाने की अपील की ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। पंकज कुमार ने लोगों को बैंक में खाता खोलने, एटीएम, गूगल पे, फोन पे, भीम ऐप और हिम पैसा जैसी डिजिटल सेवाओं के माध्यम से लेनदेन करने और इससे जुड़ी सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए अपनी बैंकिंग और गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सशक्त महिला ऋण योजना, केसीसी, पशुपालन और सपनों का संचय जैसी बैंक योजनाओं का लाभ उठाने का भी आग्रह किया। उन्होंने महिला समूहों को छोटी-छोटी बचत करके अपना बैंक शुरू करने की सलाह दी, जिससे उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हो सके।

पंकज कुमार ने यह भी चेताया कि मोबाइल के बढ़ते प्रचलन के साथ ऑनलाइन ठगी के मामले भी बढ़े हैं। इसलिए किसी भी अनाधिकृत ऐप को इंस्टॉल या उपयोग नहीं करना चाहिए।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक, शाखा श्री नैना देवी जी से शाखा प्रबंधक संजीव, सतपाल, सचिव नकराना कृषि सेवा सभा और अन्य अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

#हिमाचल प्रदेश #ताज़ा खबरें #भारत समाचार #भारतीय खबरें #बिलासपुर
अनुच्छेद
प्रायोजित
ट्रेंडिंग खबरें
जिला कल्याण समिति बैठक में विधायक सुरेश कुमार ने योजनाओं के प्रचार पर जोर दिया जेपी नड्डा से CM मोहन यादव से की मुलाकात, मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य योजनाओं और मेडिकल कॉलेज को लेकर चर्चा हुई कांगड़ा की नीतिका ने आपदा मित्र बनकर पूरे देश में किया नाम रोशन सुजानपुर में सेना दिवस समारोह ने रचा इतिहास, उमड़ा जनसैलाब; पूर्व सैनिकों के जोश ने बनाया आयोजन यादगार गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए बैजनाथ में एसडीएम ने की समीक्षा बैठक मकर संक्रांति पर होम फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के लिए तैनात किए ब्लॉक समन्वयक; नादौन की जिम्मेदारी विवेक कटोच को दी गई मकर संक्रांति पर बैजनाथ में 3.25 क्विंटल घी से हुआ शिव श्रृंगार