25 नवंबर से शुरू होंगी PG परीक्षाएं, HPU ने डेटशीट अपलोड की
25 नवंबर से शुरू होंगी PG परीक्षाएं, HPU ने डेटशीट अपलोड की

Post by : Khushi Joshi

Nov. 13, 2025 2:12 p.m. 216

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने स्नातकोत्तर स्तर के विभिन्न कोर्सों की आगामी परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार PG परीक्षाएं 25 नवंबर से शुरू होकर दिसंबर माह तक जारी रहेंगी। परीक्षा दो सत्रों—सुबह और दोपहर—में आयोजित की जाएंगी।

विश्वविद्यालय द्वारा जारी डेटशीट में जिन प्रमुख कोर्सों को शामिल किया गया है, उनमें शामिल हैं—
एमए (अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, संस्कृत, पत्रकारिता एवं जनसंचार, भूगोल, योगा, संगीत, पेंटिंग, मनोविज्ञान, ग्रामीण विकास), डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज, एमबीए, एमटीटीएम, एलएलबी, एमकॉम आदि।
स्टूडेंट्स विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

PG फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 नवंबर तक बढ़ी

HPU ने स्नातकोत्तर डिग्री व डिप्लोमा कोर्सों, एलएलबी, एमटीटीएम, बीएचएम, एमटेक, बीलिब तथा CDOE के PG व डिप्लोमा कोर्सों के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 नवंबर तक बढ़ा दी है।
इसके बाद निर्धारित नियमों के तहत विलंब शुल्क लागू होगा।

कई कोर्सों के परिणाम भी घोषित

विश्वविद्यालय ने बुधवार को कई परीक्षाओं के परिणाम भी जारी कर दिए हैं।
इनमें शामिल हैं—

  • एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (द्वितीय सेमेस्टर री-अपेयर, तृतीय सेमेस्टर जनवरी बैच)

  • पीएचडी कोर्स वर्क (जूलॉजी व पर्यावरण विज्ञान प्रथम सेमेस्टर)

  • पीजी डिप्लोमा इन पॉपुलेशन स्टडीज (द्वितीय सेमेस्टर - रेगुलर बैच)

छात्र विश्वविद्यालय पोर्टल से अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं

#शिमला #हिमाचल प्रदेश #ब्रेकिंग न्यूज़ #ताज़ा खबरें
अनुच्छेद
प्रायोजित
ट्रेंडिंग खबरें
किन्नौर में दर्दनाक हादसा, बोलेरो खाई में गिरी, एक की मौत कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या, हिमाचल से था गहरा नाता सोलन में पचास हजार रिश्वत लेते फोरैस्ट गार्ड विजीलैंस के हत्थे चढ़ा पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता का भूकंप, कराची तक महसूस हुए झटके हिमाचल में फिर शुरू होगी लॉटरी, तीन राज्यों का अध्ययन करेगी सरकार हिमाचल में शीतलहर तेज, ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के संकेत इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज  शिमला में रैगिंग मामला, दो सीनियर बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी छात्र सस्पेंड फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर परिवार सहित नयनादेवी पहुंचे