हिमाचल स्कूल बोर्ड ने कक्षा 4-6 की नई किताबें जारी की
हिमाचल स्कूल बोर्ड ने कक्षा 4-6 की नई किताबें जारी की

Post by : Mamta

Dec. 25, 2025 12:38 p.m. 420

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी-2020) और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा के अनुरूप कक्षा चौथी, पांचवीं और छठी के लिए नई पाठ्यपुस्तकें अधिसूचित की हैं। यह बदलाव बच्चों की समझ और गतिविधि-केंद्रित सीखने की दिशा में किया गया है। नई किताबें शैक्षणिक सत्र 2026-27 से लागू होंगी।

बोर्ड ने बताया कि नई पाठ्यपुस्तकों में भाषा, गणित, पर्यावरण अध्ययन, सामाजिक विज्ञान और जीवन कौशल जैसे विषयों को जोड़कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया गया है। मातृभाषा, स्थानीय भाषाओं, नैतिक शिक्षा, योग और स्थानीय संस्कृति को भी पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है। पुरानी किताबों का अब उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

कक्षा चार के लिए पुरानी किताबें रिमझिम भाग-4, मैरीगोल्ड-4, मैथ मैजिक-4 और लुकिंग अराउंड-2 को हटाकर वीणा-2 (हिंदी), संतूर-2 (अंग्रेज़ी), मैथ्स मेला-2 (गणित), भोटी भाषा और आवर वंड्रस वर्ल्ड (ईवीएस) निर्धारित की गई हैं।

कक्षा पांचवीं में रिमझिम भाग-5, मैरीगोल्ड-5, मैथ मैजिक-5 और लुकिंग अराउंड-3 हटाकर वीणा-3, संतूर-3, मैथ्स मेला, आवर वंड्रस वर्ल्ड, भोटी भाषा, मोरल एजुकेशन और हिस्ट्री ऑफ द इंडियन फ्रीडम स्ट्रगल को शामिल किया गया है।

कक्षा छठी के लिए वसंत भाग-1, हनी सकल, ए पैक्ट विद द सन, संक्षिप्त रामायण, संस्कृत रुचिरा, विज्ञान, हमारे अतीत, सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन-1, पृथ्वी हमारा आवास जैसी पुरानी किताबें हटाकर मल्हार, पूर्वी, समाज का अध्ययन, होम साइंस, मोरल एजुकेशन, हिस्ट्री ऑफ द इंडियन फ्रीडम स्ट्रगल, दीपकम, गणित प्रकाश (अंग्रेज़ी), क्यूरियोसिटी, एक्सप्लोरिंग सोसाइटी, हिंदी व्याकरण और रचना, इंग्लिश ग्रामर, पंजाबी पुस्तक, फोक कल्चर ऑफ हिमाचल, योग, खयाल, परियोजना पुस्तिका, कृति-1 और संगीत प्रज्ञा (भाग-1) लागू की गई हैं।

#हिमाचल प्रदेश #ताज़ा खबरें #भारत समाचार #भारतीय खबरें
अनुच्छेद
प्रायोजित
ट्रेंडिंग खबरें
जिला कल्याण समिति बैठक में विधायक सुरेश कुमार ने योजनाओं के प्रचार पर जोर दिया जेपी नड्डा से CM मोहन यादव से की मुलाकात, मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य योजनाओं और मेडिकल कॉलेज को लेकर चर्चा हुई कांगड़ा की नीतिका ने आपदा मित्र बनकर पूरे देश में किया नाम रोशन सुजानपुर में सेना दिवस समारोह ने रचा इतिहास, उमड़ा जनसैलाब; पूर्व सैनिकों के जोश ने बनाया आयोजन यादगार गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए बैजनाथ में एसडीएम ने की समीक्षा बैठक मकर संक्रांति पर होम फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के लिए तैनात किए ब्लॉक समन्वयक; नादौन की जिम्मेदारी विवेक कटोच को दी गई मकर संक्रांति पर बैजनाथ में 3.25 क्विंटल घी से हुआ शिव श्रृंगार