परवाणू-सोलन हाईवे पर सफर हुआ महंगा, सनवारा टोल की दरें बढ़ीं
परवाणू-सोलन हाईवे पर सफर हुआ महंगा, सनवारा टोल की दरें बढ़ीं

Post by : Khushi Joshi

Dec. 22, 2025 12:25 p.m. 491

हिमाचल प्रदेश में परवाणू से सोलन के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करने वाले वाहन चालकों को अब पहले से ज्यादा टोल शुल्क चुकाना होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सनवारा टोल प्लाजा पर उपयोगकर्ता शुल्क में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद संशोधित टोल दरें रविवार मध्यरात्रि से प्रभावी कर दी गई हैं। इस फैसले का सीधा असर रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले निजी वाहनों, व्यावसायिक गाड़ियों और परिवहन सेवाओं पर पड़ेगा।

एनएचएआई के शिमला क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह संशोधित टोल दरें एनएच-22, जिसे अब नया एनएच-05 नाम दिया गया है, के किलोमीटर 67.000 से 106.139 तक के हिस्से पर लागू होंगी। यह निर्णय सक्षम प्राधिकारी द्वारा ई-ऑफिस फाइल के माध्यम से स्वीकृत किया गया है और संबंधित टोल वसूली एजेंसी को तत्काल नई दरें लागू करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

एनएचएआई ने स्पष्ट किया है कि यह टोल वसूली निर्धारित एजेंसी के माध्यम से की जाएगी, जिसमें केवल सड़क उपयोग शुल्क ही नहीं, बल्कि सनवारा टोल प्लाजा परिसर और आसपास बनाए गए शौचालयों के रखरखाव, साफ-सफाई और उपभोग सामग्री की लागत भी शामिल रहेगी। इसी कारण टोल दरों में संशोधन किया गया है, ताकि राजमार्ग सुविधाओं को बेहतर तरीके से संचालित किया जा सके।

नई दरों के लागू होने के बाद कार, जीप, वैन और हल्के मोटर वाहनों के लिए एकल यात्रा का शुल्क बढ़ाकर 110 रुपये कर दिया गया है, जबकि एक ही दिन में वापसी यात्रा पर 165 रुपये देने होंगे। नियमित रूप से इस मार्ग का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के लिए मासिक पास की दर भी बढ़ाकर 3675 रुपये तय की गई है। वहीं स्थानीय व्यावसायिक वाहनों के लिए शुल्क 55 रुपये निर्धारित किया गया है।

हल्के व्यावसायिक वाहनों और मिनी बसों के लिए एकल यात्रा का टोल 180 रुपये और वापसी यात्रा का शुल्क 265 रुपये कर दिया गया है, जबकि मासिक पास की नई दर 5935 रुपये तय की गई है। दो एक्सल वाले बसों और ट्रकों के लिए एकल यात्रा का टोल 375 रुपये और वापसी का शुल्क 560 रुपये रखा गया है। इनके मासिक पास की दर 12440 रुपये निर्धारित की गई है।

इसके अलावा तीन एक्सल और भारी वाहनों के लिए टोल शुल्क 405 रुपये से लेकर 710 रुपये तक तय किया गया है, जबकि इन श्रेणियों के वाहनों के लिए मासिक पास की राशि 13570 रुपये से 23750 रुपये तक निर्धारित की गई है। नई दरों के लागू होने से खासतौर पर व्यावसायिक वाहनों और दैनिक यात्रियों पर आर्थिक बोझ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

एनएचएआई ने सभी संबंधित एजेंसियों और बैंकों को निर्देश दिए हैं कि नई टोल दरों के अनुसार सिस्टम अपडेट कर लिया जाए, ताकि वसूली में किसी तरह की तकनीकी या प्रशासनिक समस्या न आए। वहीं वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले संशोधित टोल दरों की जानकारी जरूर ले लें।

#शिमला #हिमाचल प्रदेश #ब्रेकिंग न्यूज़ #ताज़ा खबरें #यात्रा समाचार #भारतीय खबरें #सफर की खबरें #सोलन
अनुच्छेद
प्रायोजित
ट्रेंडिंग खबरें
जिला कल्याण समिति बैठक में विधायक सुरेश कुमार ने योजनाओं के प्रचार पर जोर दिया जेपी नड्डा से CM मोहन यादव से की मुलाकात, मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य योजनाओं और मेडिकल कॉलेज को लेकर चर्चा हुई कांगड़ा की नीतिका ने आपदा मित्र बनकर पूरे देश में किया नाम रोशन सुजानपुर में सेना दिवस समारोह ने रचा इतिहास, उमड़ा जनसैलाब; पूर्व सैनिकों के जोश ने बनाया आयोजन यादगार गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए बैजनाथ में एसडीएम ने की समीक्षा बैठक मकर संक्रांति पर होम फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के लिए तैनात किए ब्लॉक समन्वयक; नादौन की जिम्मेदारी विवेक कटोच को दी गई मकर संक्रांति पर बैजनाथ में 3.25 क्विंटल घी से हुआ शिव श्रृंगार