सलूणी में सीडब्ल्यूसी से जुड़े मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित
सलूणी में सीडब्ल्यूसी से जुड़े मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित

Author : Ashok Kumar Chamba

Jan. 7, 2026 10:46 a.m. 236

चम्बा: उपमंडल सलूणी में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) से संबंधित मुद्दों पर आज एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सूचना केंद्र, चम्बा में वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई।

बैठक में उपमंडल सलूणी की भजोत्रा पंचायत के गांव मटवाड़ में रह रहे बेसहारा बच्चों के मामले पर विस्तृत चर्चा की गई। इन बच्चों के पिता का निधन हो चुका है जबकि माता द्वारा बच्चों को त्याग दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा बच्चों के संरक्षण एवं पुनर्वास के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जिला बाल कल्याण समिति, चम्बा की संस्तुति पर मृतक स्व. जगीर सिंह के बच्चों के भूमि अधिकार सुरक्षित किए गए हैं। उनकी पैतृक भूमि का इंतकाल वैध वारिसों के पक्ष में दर्ज हो चुका है तथा वर्तमान में भूमि पत्नी व बच्चों के संयुक्त नाम पर दर्ज है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भूमि धारक होने के कारण बच्चे बिस्वा अथवा भूमिहीन भूमि आवंटन योजना के पात्र नहीं हैं, हालांकि निर्धारित शर्तों की पूर्ति पर वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन के पात्र हैं। इस संबंध में नायब तहसीलदार तेलका को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य की जांच एवं निगरानी स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से की जा रही है तथा सभी बच्चे स्वस्थ हैं। आईसीडीएस के अंतर्गत विशेष पोषण कार्यक्रम के तहत पात्र सदस्यों को निर्धारित मानकों के अनुसार पोषण सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए, ताकि कोई भी पात्र बच्चा अथवा किशोरी पोषण लाभ से वंचित न रहे।

उन्होंने बताया कि बच्चों को बाल देखभाल संस्थान साहू एवं चम्बा में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। उपायुक्त ने बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े जिले के सभी उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा बेसहारा बच्चों को सुख-आश्रय योजना एवं मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना से जोड़ा जाए।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. जालम सिंह भारद्वाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी कमल किशोर शर्मा, खंड विकास अधिकारी महेश चंद तथा ओएसडी उमाकांत आनंद सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

#हिमाचल प्रदेश #ताज़ा खबरें #स्वास्थ्य एवं जीवनशैली #स्वास्थ्य लाभ #चंबा
अनुच्छेद
प्रायोजित
ट्रेंडिंग खबरें
जिला कल्याण समिति बैठक में विधायक सुरेश कुमार ने योजनाओं के प्रचार पर जोर दिया जेपी नड्डा से CM मोहन यादव से की मुलाकात, मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य योजनाओं और मेडिकल कॉलेज को लेकर चर्चा हुई कांगड़ा की नीतिका ने आपदा मित्र बनकर पूरे देश में किया नाम रोशन सुजानपुर में सेना दिवस समारोह ने रचा इतिहास, उमड़ा जनसैलाब; पूर्व सैनिकों के जोश ने बनाया आयोजन यादगार गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए बैजनाथ में एसडीएम ने की समीक्षा बैठक मकर संक्रांति पर होम फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के लिए तैनात किए ब्लॉक समन्वयक; नादौन की जिम्मेदारी विवेक कटोच को दी गई मकर संक्रांति पर बैजनाथ में 3.25 क्विंटल घी से हुआ शिव श्रृंगार