हटवाड़ स्कूल पहुंचे उपायुक्त राहुल कुमार, छात्रों से की बातचीत
हटवाड़ स्कूल पहुंचे उपायुक्त राहुल कुमार, छात्रों से की बातचीत

Author : Rajneesh Kapil Hamirpur

Jan. 15, 2026 6:36 p.m. 130

जिला बिलासपुर के उपायुक्त राहुल कुमार ने वीरवार को हटवाड़ स्कूल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक और आधारभूत व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और छात्र–छात्राओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों को करियर को लेकर मार्गदर्शन दिया और लक्ष्य तय कर निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

उपायुक्त ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और नशे से दूर रहने, गलत संगत से बचने तथा अनुशासन को जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खेलकूद और सह–पाठ्य गतिविधियों में भाग लेने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है तथा आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कक्षाओं की व्यवस्था, स्वच्छता, शैक्षणिक गतिविधियों और विद्यार्थियों को उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने शिक्षकों से बातचीत कर पठन–पाठन की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति और शैक्षणिक परिणामों की जानकारी ली और आवश्यक सुधारों पर चर्चा की।

उपायुक्त ने हटवाड़ स्कूल में प्रस्तावित राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल को लेकर भी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण मंत्रालय से शिक्षा विभाग के नाम फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस स्कूल का उद्देश्य ग्रामीण और जरूरतमंद बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है और सभी आवश्यक सुविधाएं तय मानकों के अनुसार सुनिश्चित की जाएंगी।

#हिमाचल प्रदेश #ताज़ा खबरें #भारत समाचार #भारतीय खबरें #बिलासपुर
अनुच्छेद
प्रायोजित
ट्रेंडिंग खबरें
जिला कल्याण समिति बैठक में विधायक सुरेश कुमार ने योजनाओं के प्रचार पर जोर दिया जेपी नड्डा से CM मोहन यादव से की मुलाकात, मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य योजनाओं और मेडिकल कॉलेज को लेकर चर्चा हुई कांगड़ा की नीतिका ने आपदा मित्र बनकर पूरे देश में किया नाम रोशन सुजानपुर में सेना दिवस समारोह ने रचा इतिहास, उमड़ा जनसैलाब; पूर्व सैनिकों के जोश ने बनाया आयोजन यादगार गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए बैजनाथ में एसडीएम ने की समीक्षा बैठक मकर संक्रांति पर होम फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के लिए तैनात किए ब्लॉक समन्वयक; नादौन की जिम्मेदारी विवेक कटोच को दी गई मकर संक्रांति पर बैजनाथ में 3.25 क्विंटल घी से हुआ शिव श्रृंगार