ठाणे मम हादसे पर सियासी घमासान, पूर्व विधायक के आरोपों पर विधायक का करारा जवाब

Author : Satish Kumar

हिमाचल प्रदेश के ठाणे मम हादसे को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस मामले में एक पूर्व विधायक ने सरकार और प्रशासन पर हमला बोलते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए और माइनिंग माफिया की संलिप्तता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है और अवैध खनन माफिया बेखौफ होकर काम कर रहा है।

पूर्व विधायक के इन आरोपों पर मौजूदा विधायक ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है और एफएसएल रिपोर्ट 2 से 3 दिनों में आने की उम्मीद है। इसके साथ ही जांच में एनआईए और पंजाब पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है।

विधायक ने पूर्व विधायक के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि वह मानसिक संतुलन खो चुके हैं और उनका परिवार खुद माइनिंग माफिया से जुड़ा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह मजबूत है, पुलिस अलर्ट मोड पर है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Jan. 7, 2026 6:40 p.m. 267
#हिमाचल प्रदेश #राजनीति #ताज़ा खबरें #भारत समाचार #भारतीय खबरें
देखें खास वीडियो
प्रायोजित
ट्रेंडिंग खबरें
जिला कल्याण समिति बैठक में विधायक सुरेश कुमार ने योजनाओं के प्रचार पर जोर दिया जेपी नड्डा से CM मोहन यादव से की मुलाकात, मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य योजनाओं और मेडिकल कॉलेज को लेकर चर्चा हुई कांगड़ा की नीतिका ने आपदा मित्र बनकर पूरे देश में किया नाम रोशन सुजानपुर में सेना दिवस समारोह ने रचा इतिहास, उमड़ा जनसैलाब; पूर्व सैनिकों के जोश ने बनाया आयोजन यादगार